बीते दिनों मुंबई हमलों के मास्टमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे सैयद मुदस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगड़ा को बैकॉक की अदालत ने पाकिस्तानी नागरिक घोषित कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले के बाद थाईलैंड ने मुन्ना झिंगड़ा को पाकिस्तान के हवाले कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि थाईलैंड के इस कदम से नई दिल्ली और बैंकॉक के रिश्तों में खटास आ सकती है।
पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना को मिले लड़ाकू विमान राफेल को लेकर स्पष्ट रूप से बेचैनी पाई जा रही है। इसी बेचैनी का प्रमाण उसके इस आशय के बयान हैं जिनमें राफेल से नहीं डरने और अपनी सुरक्षा के दावे की दुहाई दी जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि किसी के पास राफेल हो या कुछ और, पाकिस्तान जानता है कि उसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है।
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भारत को मिले फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल का मज़ाक उड़ाया है. गुरुवार को फवाद चौधरी ने तस्वीर ट्वीट की जिसमें राफेल विमान में नींबू-मिर्च टांगकर उसका मज़ाक उड़ाया गया है, PAK मंत्री के इसी ट्वीट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.
पाकिस्तान पर इसी महीने एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट होने का खतरा बना हुआ है। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि आतंकी फंडिंग और आतंकियों को शह देने पर उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। इमरान खान की यह यात्रा 13 से 18 अक्टूबर तक पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक से पहले हुई है, जहां 40 बिंदुओं पर आतंक के खिलाफ कार्य योजना के साथ पाकिस्तान के अनुपालन का आकलन किया जाएगा।डर के इसी साए में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। ग्लोबल वॉल डॉग एफएटीएफ(FATF) द्वारा पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट किए जाने की धमकी दी जा रही है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आज जन्मदिन है। दुनिया के सर्वाधिक ताकतवर नेताओं में शुमार पुतिन आज 66 साल के हो गए हैं। रूस का विकास और विश्व में बना देश का सम्मान पुतिन की कोशिशों और राजनीतिक समझ की देन है। स्टालिन के बाद अगर किसी दूसरे रूसी नेता ने वैश्विक पहचान बनाई है तो वे पुतिन हैं।
अफगान तालिबान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की. इसको लेकर अफगानिस्तान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा, "हम नहीं जानते कि ये तालिबान-पाकिस्तान वार्ता क्यों हो रही है!"
तीन वर्ष के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार वापस बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. गुरुवार को नॉर्थ कोरिया की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें अंडरवाटर बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बारे में अवगत कराया गया है. उत्तर कोरिया की तरफ से इस मिसाइल परिक्षण को अमेरिका पर दबाव डालने का एक हथकंडा बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच हाल ही में बैठक को लेकर सहमति बनी थी.
अफगान तालिबान और अमेरिका के बीच शांति वार्ता में मदद करने और मध्यस्थता के लिए पाकिस्तान ने कवायद शुरू कर दी है. इस वक्त अफगान तालिबान का एक दल इस्लामाबाद में है. इस दल की इमरान खान सरकार से बात होनी है.
भारत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए। इसके लिए भारत का पक्ष मजबूत है और ऐसा न होने से संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता प्रभावित होती है। यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में अमेरिकी थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ में विदेश नीति पर भाषण देने के बाद लोगों से कहीं।
भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार के बढ़ने के आसार हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मुताबिक दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता आगे बढ़ी है और जल्द ही कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। वॉशिंगटन डीसी में सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष माइकल पोम्पियो से मुलाकात के बाद जयशंकर ने यह जानकारी दी।